Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जेल में योग के जरिए बंदियों को सकारात्मकता की प्रेरणा

Positive inspiration through yoga to prisoners in Banda Jail

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जेल के प्रभारी अधीक्षक/जेलर वीरेन्द्र सिंह पटेल के निर्देशन में आज योगा शिक्षकों ने बंदियों को योग कराया। योग के जरिए बंदियों में सकारात्मकता की प्रेरणा जाग्रत की। प्रभारी जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल में बंदियों की मानसिकता पर नकारात्मका हावी न हो, इस बात का खास ख्याल रखा जाता है।

प्रभारी जेल अधीक्षक की सकारात्मक पहल

बंदियों में सकारात्मकता का गुण पैदा हो, इसके लिए उनको योग के जरिए सही राह दिखाने की पहल जारी रहती है। इससे बंदियों की सोच बदलकर उनकी जिंदगी को नया आयाम दिया जाता है।

Positive inspiration through yoga to prisoners in Banda Jail

दरअसल, जेल अधीक्षक ने कारागार में अनेक नवाचारी प्रयोगों द्वारा बंदियों के बीच जेल में खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास किया है। इसके लिए योगाचार्यों द्वारा तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत, रमेश चंद्र सिंह तथा कैलाश चंद्र द्विवेदी ने बंदियों को ब्रह्ममुहूर्त में जागकर योगा और भजन-कीर्तन करने की प्रेरणा दी। वहीं सात्विकता की ओर बढ़ने की सीख भी दी।

ये भी पढ़ें : जिला जेल में 14 कैदी HIV संक्रमित, अधिकारियों में हड़कंप मचा

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा जेल की चार दीवारी में गौवंश को नया जीवन और समाज को बड़ा संदेश दे रहे अधिकारी