Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

वाराणसी में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

Actress Tamannaah Bhatia took blessings of Baba in Kashi Vishvnath Varanshi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Tamannaah Bhatia फिल्म बाहुबली की अभिनेत्री अवंतिका यानी तमन्ना भाटिया शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची। वहां महादेव के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया।

Actress Tamannaah Bhatia took blessings of Baba in Kashi Vishvnath Varanshi

बताते हैं कि अभिनेत्री किसी फिल्म के सिलसिले में काशी आई हुई हैं। इसी बीच वह अपनी शूटिंग टीम के साथ बाबा काशी के दर्शनों के लिए पहुंचीं। पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। वह पूरी तरह भक्ति रंग में डूबी नजर आईं।

Actress Tamannaah Bhatia took blessings of Baba in Kashi Vishvnath Varanshi

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को देखने के लिए लोगों में भी उत्साह रहा। बताते हैं कि एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट के साथ वह काशी पहुंची हैं। उन्होंने कई जगहों पर फोटो शूट भी कराया।

Actress Tamannaah Bhatia took blessings of Baba in Kashi Vishvnath Varanshi

दरअसल, राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे देश में यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों का जबरदस्त क्रेज उभरा है। साउथ के कई सुपर स्टार और बड़े राजनेता अयोध्या दर्शन के लिए जा चुके हैं। इसी तरह काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शनों के लिए भी सुपर स्टार आते रहते हैं।

ये भी पढ़ें : श्री राम मंदिर भूमि पूजन : लता मंगेशकर बोलीं, हर धड़कन-हर सांस कह रही ‘जय श्री राम’