
UP : 6 IAS के तबादले, कानपुर के नए कमिश्नर बने लोकेश एम, सहारनपुर के यशोद ऋषिकेश भास्कर..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। IAS यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। वहीं IAS लोकेश एम कानपुर को कानपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। IAS राजशेखर सचिव कृषि के पद पर नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह IAS प्रशांत द्विवेदी को ACS वित्त के पद से हटा दिया गया है। IAS दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें : खास खबर : हाई कोर्ट का फैसला, PWD के 95 एक्सईएन होंगे डिमोट
ये भी पढ़ें : Lucknow : नोटरी के 2500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से..
...