समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। बताते हैं कि वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। निधन की जानकारी पूनम के ऑफिसिअल इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई है। पूनम पांडे के मैनेजर ने भी उनकी मौत की पुष्टि की है।
यूपी के कानपुर की रहने वाली थीं पूनम
बताया जा रहा है कि 1 फरवरी की रात सर्वाइकल कैंसर से लड़ते हुए पूनम पांडे ने दम तोड़ गदिया है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। बताते चलें कि एक्ट्रेस और मॉडल पूनम ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें : Photos : लखनऊ में अभिनेत्री Priyanka Chopra, आंगनबाड़ी बच्चों-महिलाओं से मिलीं
वह 2011 में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने का वादा किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि 3 दिन पहले ही पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह गोवा में एक क्रूज में पार्टी करती दिख रही थीं। इसमें वह एकदम फिट एंड फाइन नजर आ रही थीं। अचानक उनके निधन की खबर पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में बड़ी खबर, हिंदू पक्ष को व्यासजी तहखाने में मिला पूजा का अधिकार