Health Tips: बांदा के फेमस डाॅक्टर जे. विक्रम ने बताया, भीषण ठंड में ऐसे रखें नौनिहालों को स्वस्थ
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी में इस समय पूरब से लेकर पश्चिम तक भीषण ठंड पड़ रही है। ऐसे में माता-पिता का अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित होना स्वभाविक है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए 'समरनीति न्यूज' ने बांदा के फेमस बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर जे. विक्रम से बात की। डाॅ. विक्रम ने बच्चों की सेहत से जुड़ी खास जानकारियां दीं। बीमारियों के लक्षण से लेकर उनसे बचाव के उपाय भी बताए। ताकि माता-पिता समय रहते अलर्ट हो सकें। हम आपको डाॅक्टर के बताए यही हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं।
ऐसे पहचाने बीमारी के लक्षण..
नाक बहना, आंखें लाल होना, बुखार, सिर दर्द और झींके आना वायरल इंफेक्शन के लक्षण हैं।
गले में दर्द होना, चिड़चिड़ापन और खांसी आना भी इंफेक्शन के ही लक्षण हैं।
नवजात शिशुओं में सांस लेने में दिक्कत, पसली चलना, खांसी निमोनिया के लक्षण हैं।
बच्चों के साथ ये सावधानियां..
...