Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

सहेली के घर से Actress ने चुराया 1 किलो सोना, पुलिस ने किया Arrest

actress-soumya-shetty-arrested-for-gold-theft

समरनीति न्यूज, डेस्क : रील्स से सोशल मीडिया पर मशहूर होकर तेलुगु इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सौम्या शेट्टी सोना चोरी के मामले में फंस गई हैं। सौम्या को पुलिस ने उसके दोस्त के घर से 1 किलो सोना चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

actress-soumya-shetty-arrested-for-gold-theft

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाखापत्तनम में एक दोस्त के घर से एक्ट्रेस ने 1 किलो सोना चोरी कर लिया। इस मामले पुलिस ने एक्ट्रेस सौम्या शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया।

actress-soumya-shetty-arrested-for-gold-theft

बताया जा रहा है कि एक सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी प्रसाद की बेटी से इस अभिनेत्री की दोस्ती हो गई।

ये भी पढ़ें : Photos : ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala का 40 की उम्र में किलर लुक, फैंस बोले..

वह समय-समय पर वहां जाकर उनके घर को पूरी तरह से समझती रही।

actress-soumya-shetty-arrested-for-gold-theft

फिर एक दिन योजना बनाकर उनके घर से 1 किलो सोने की चोरी कर ली। पुलिस को पता चला कि वह सोना लेकर गोवा भागी है। पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। सौम्या ने द ट्रिप, योर्स लविंगली और अन्य फिल्मों में एक्टिंग की है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

ये भी पढ़ें : ‘गंदी बात’ फेम Abha Paul ने शेयर की सबसे बोल्ड Photos, मचा हड़कंप