समरनीति न्यूज, लखनऊ : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार गुटों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर साझा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणाम भुगतने ही होंगे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : पेपर लीक मामले में STF ने मास्टर माइंड समेत 3 को पकड़ा, डीजीपी ने प्रेसवार्ता में..