समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में बीते तीन महीने में लगातार तीसरी अभिनेत्री की मौत की खबर आ रही है। अभिनेत्री सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। बताते हैं कि एक हफ्ते पहले वह अपने अपार्टमेंट में मृत मिली थीं। वह मियामी की रहने वाली थीं।
26 साल की इस अभिनेत्री के परिवार ने जब उनसे फोन पर कांटेक्ट किया तो कोई जवाब नहीं आया। अभिनेत्री के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने इसकी पुष्टि भी की है। अभिनेत्री का मौत किन हालात में हुई है, इसकी जांच चल रही है।
बीते 3 महीनों में लगातार तीसरी एडल्ट एक्ट्रेस की मौत से नई बहस छिड़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में सुसाइड कर ली थी। उनसे पहले जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसनमुलर के साथ मृत मिली थीं।
ये भी पढ़ें : Corona Virus: पोर्न फिल्म एक्ट्रेस मियां खलीफा का इमोशनल मैसेज, ‘मर जाऊं तो इन कपड़ों में दफनाना’