Bijnor : छात्रा से छेड़छाड़-मदरसा सील, पीड़िता ने वायरल किया था वीडियो
समरनीति न्यूज, बिजनौर : बिजनौर से बड़ी खबर है। मौलाना द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रशासन ने मदरसा सील कर दिया है। बिजनौर एसडीएम के नेतृत्व में टीम मदरसा पहुंची। विभिन्न विभाग के अफसरों ने जांच की। बताते हैं कि वहां आलिम कोर्स के प्रपत्र नहीं मिले। इसके बाद मदरसा को सील कर दिया गया है। जांच में पता चला कि आसपास जिलों की लगभग 250 छात्राएं वहां रह रही थीं।
मदरसे में बना छात्रावास भी हुआ सील
ये छात्राएं मदरसे में बने छात्रावास में रहती थीं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे में आलिम कोर्स से संचालित कक्षाओं के साथ ही छात्रावास को भी सील किया है। बताते हैं कि मदरसे में मुजफ्फरनगर की एक छात्रा भी पढ़ रही थी। उसने अपना एक वीडियो प्रसारित किया था।
ये भी पढ़ें : मदरसे में मौलाना ने किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, अब तोड़ेगा जेल की रोटियां..
इसमें छात्रा ने मदरसा संचाल...