
UP : बुर्के में कैटवॉक पर भड़के उलमा, अभिनेत्री मंदाकिनी भी..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में फैशन शो 'स्पलैश 2023' के आखिरी दिन बुर्के में रैंप पर कैटवाक हुआ था। मुस्लिम समाज के संगठनों ने एतराज जताते हुए इसकी निंदा की है। जमीयत उलमा का कहना है कि बच्चों को शिक्षा के बजाए गलत चीजों में उलझाना गलत है।
मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में हुआ था फैशन शो
साथ ही उलमा ने भविष्य के लिए चेतावनी भी दी है। रविवार रात को हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सानिया बिंदल, सतीश गोयल, विशिष्ट अतिथि राकेश बिंदल, डा. एससी कुलश्रेष्ठ, संकल्प कुलश्रेष्ठ, डा. प्रगति सक्सेना आदि अतिथियों ने किया था। इस अवसर पर अभिनेत्री मंदाकिनी
https://samarneetinews.com/kanpur-husband-gets-upset-after-seeing-wifes-eyebrows-than-say-3-talak-on-video-call-from-saudi/
और टीवी कलाकार राधिका गौतम भी मुख्य अतिथि रहीं। 'बेटी ब...