UP : कैफों पर छापे, आपत्तिजनक हालत में 40-50 युवक-युवतियां पकड़े गए, बीयर की केन और..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुजफ्फरनगर में शहर के बीच महावीर चौक स्थित स्वरूप स्क्वायर में संचालित कैफों पर पुलिस ने छापा मारा। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी व्योम बिंदल ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि वहां शहर की नामी शिक्षण संस्थाओं के 50 युवक-युवतियां आपत्तिनजक हालत में पकड़े गए।
डार्क लुक हाल में बने थे अलग-अलग केबिन
सभी ने खुद को छात्र-छात्राएं बताया है। आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने 3 संचालकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रथम तल पर बने कैफे कॉर्नर पर छापा मारा। वहां बड़े हाल में छोटे-छोटे केबिन बने थे। इन केबिन में 20 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में बैठे मिले।
पुलिस छापों से हड़कंप, स्कूल ड्रेस में ज्यादातर
चौंकाने वाली बात यह है कि इस हाल को डार्क रूम का लुक दिया था। तलाशी लेने पर एक दर्जन बीयर की के...