
मुरादाबाद : गजरौला-बिजनौर रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, करीब 3 घंटे ठप रहा ट्रैक
समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : गजरौला-बिजनौर रेलवे मार्ग पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल, चांदपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी पटरी से नीचे उतर गई। इसके चलते लगभग तीन घंटे गजरौला-बिजनौर रेल मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। अब सुपरवाइजर स्तर पर मामले की जांच की जा रही है। खास बात यह है कि यह दुर्घटना उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के निरीक्षण से ठीक एक दिन पहले हुई है।
निरीक्षण की तैयारी के बीच हादसा
बुधवार को इसकी तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। चांदपुर यार्ड में विभागीय सामग्री मालगाड़ी (डीएमटी) से पत्थर उतारा जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 1:40 बजे एक बोगी पटरी से उतर पड़ी। इस कारण गजरौला-बिजनौर रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात बंद हो गया।
ये भी पढ़ें : Amroha News : कान्वेंट स्कूल की छात्रा के अपहरण का प्रयास, शोर मचाने पर भागा बदमाश..
मुरादाबाद से दुर्घटन...