Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

Samarneeti Special : बांदा DM आनंद सिंह बोले, विकास को गति और कोरोना का सफाया ही प्राथमिकता

Banda DM Anand Singh said in office of Samarneeti News, development speed and coronation degradation are priority

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बेहद योजनाबद्ध ढंग से लड़ा जा रहा है। पारदर्शिता के साथ जांच का दायरा बढ़ाया गया है, ताकि कोरोना को छिपने का मौका न मिले। कोई भी पाॅजिटिव केस मिलने पर संक्रमित के 25 नियर एंड डियर की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर उसी दिन सैंपलिंग करा दी जाती है। संक्रमित मिलने पर तत्काल इलाज होता है। यही वजह है कि बांदा की कोविड-19 की सीएफआर 1.09 % और संक्रमित दर 1.55 % है, यानि प्रशासन कोरोना पर लगाम कसने में काफी हद तक कामयाब रहा है। ये बातें जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय में एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से खास बातचीत के दौरान कहीं। पढ़िए खास बातचीत।

Banda DM Anand Singh said in office of Samarneeti News, development speed and coronation degradation are priority

इस मौके पर जिलाधिकारी से कोरोना संकट से लेकर विकास और जनहित की योजनाओं के साथ ओवरलोडिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत हुई।

कोरोना को योजना बना, कर रहे परास्त

जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले ओल्ड-ऐज होम में लोगों की जांच कराई गई थी। वहां पाॅजिटिव मिले लोगों का तुरंत इलाज शुरू कराया गया। सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

Banda DM Anand Singh said in office of Samarneeti News, development speed and coronation degradation are priority

बांदा में रिकवरी रेट 90.40 % है यानी लोग तेजी से कोरोना को हराकर ठीक हो रहे हैं। अच्छी बात यह है कि लाखों की आबादी वाले बांदा में फिलहाल एक्टिव केस मात्र 262 हैं। बताया कि मेडिकल कालेज में हेल्थ केयर वर्कर शानदार ढंग से काम को अंजाम दे रहे हैं। कोरोना की समय पर जांच और संक्रमित का समय पर इलाज हो, इसके लिए सभी एसडीएम-बीडीओ की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

अफसर हों या कर्मचारी, होगी सख्त कार्रवाई

वहीं लखनऊ और प्रयागराज में नकली शराब से मौतों के बाद प्रशासन की तैयारियों पर बताया कि अभियान चलाकर शराब की दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। कुल 135 देशी शराब की दुकानें हैं।  41 की युद्धस्तर पर जांच हो चुकी है, बाकी 94 की जांच चल रही है।

Banda DM Anand Singh said in office of Samarneeti News, development speed and coronation degradation are priority

जिलाधिकारी ने साफ कहा कि दोषी मिलने पर अधिकारी हो या कर्मचारी, यहां तक कि दुकानदारों के खिलाफ भी बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ओवरलोडिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

वहीं ओवरलोडिंग के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी एसडीएम को पुलिस के साथ चेकिंग के काम में लगाया गया है। ओवरलोड मिलने वाली गाड़ियों को पकड़कर जुर्माना लगाया है।

जिला अस्पताल में जल्द MRI मशीन

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर डीएम आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में 300 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है, जल्द शुरू होगा।

Banda DM Anand Singh said in office of Samarneeti News, development speed and coronation degradation are priority

रेडियोलाजिस्ट की दिक्कत थी। इसलिए नई व्यवस्था के तहत बांदा और महोबा में 3-3 दिन रेडियोलाजिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मरीजों को दिक्कत न हो। बताया कि जल्द ही एमआरआई मशीन लगवाने के प्रयास चल रहे हैं।

बड़ी योजनाओं की खुद माॅनीटरिंग

जिलाधिकारी ने बताया कि 10 करोड़ की लागत वाली योजनाओं की वह खुद माॅनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि इनको समय से पूरा कराया जा सके। निचले स्तर की योजनाओं को समय पर पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने एक बहुत अच्छी बात कही।

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई

कहा कि वह चाहते हैं कि बांदा की इंफ्रास्ट्रक्चर वाली योजनाएं समय से पूरी हों, ताकि सरकार की विकास की मंशा रंग लाए और लोगों को लाभ मिल सके। दरअसल, बांदा में एक्सप्रेस-वे के साथ ही दूसरी बड़ी योजनाएं पर भी काम चल रहा है। बुंदेलखंड का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, ऐसे में योजनाओं का समय से पूरा होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज जैन ने भी जिलाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर कुशल सिंह, अराधना मसीह, शिवमूरत गौतम, विवेक मिश्रा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।