समरनीति न्यूज, बांदाः ईमानदार छवि, तेज-तर्रार कार्यशैली और शानदार सूझबूझ। कुछ ऐसी खासियत वाले यूपी के वरिष्ठ IPS अधिकारी एवं बांदा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) दीपक कुमार महकमे के साथ-साथ आम जनता में भी अलग पहचान रखते हैं। बुधवार को डीआईजी दीपक कुमार ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय में बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कई मुद्दों पर हुई खुलकर बातचीत
इस दौरान समरनीति न्यूज के डायरेक्टर/एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से कई मुद्दों पर उनकी खुलकर बातचीत हुई।
2005 बैच के IPS हैं दीपक कुमार
उनकी सूझबूझ वाली कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब हाल ही में प्रदेशभर में सीएए के विरोध में हिंसा की आंधी चली, उस वक्त भी बांदा और आसपास के जिलों में हालात शांत रहे। हाल ही में प्रदेश सरकार ने ‘प्लेटिनम’ प्रशंसा चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।
CAA हिंसा पर भी बुंदेलखंड रखा शांत
कहीं कोई गड़बड़ी या हिंसा नहीं हुई। वजह थी कि खुद डीआईजी दीपक कुमार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सीएए पर लोगों को जानकारी देते हुए जागरुक कर रहे थे। इसका परिणाम यह रहा कि यहां हालात पूरी तरह से सामान्य रहे।
बिहार के जमींदार परिवार से रखते हैं ताल्लुक
बिहार के बेगुसराय के रहने वाले, जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार, बीए आनर्स के साथ एलएलबी भी हैं। उन्होंने कई विषयों पर अपने अनुभव शेयर किए। कहा कि बुंदेलखंड में पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है। जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समय से निस्तारित भी किया जा रहा है। बता दें कि समस्याओं के निस्तारण में बांदा मंडल प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है।
‘समरनीति न्यूज’ की खबरों की सराहना की
डीआईजी दीपक ने कहा कि मंडल के चारों जिलों में अपराधों में बीते समय में तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि चारों जिलों में शानदार पुलिसिंग हो रही है। गिरता आपराधिक ग्राफ इसका प्रमाण है। डीआईजी दीपक कुमार ने ‘समरनीति न्यूज’ की खबरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि तथ्यात्मक रूप खबरों का प्रस्तुतिकरण काबिले तारीफ है। इसके लिए डीआईजी ने समरनीति न्यूज की टीम को बधाई भी दी। साथ ही विस्तार के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ेंः डीआईजी दीपक कुमार फिर अव्वल, यूपी में शिकायतों के निस्तारण में लगातार 10वीं बार प्रथम..
ये भी पढ़ेंः बांदा के DIG दीपक कुमार को अवार्ड, CAA पर शांति-बदमाशों का सफाया, महकमे ने माना लोहा