ऋतु केसरवानी, फैशन डेस्क : Raksha Bandhan Special रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर सभी तैयारियों में लगे हैं। बाजरों में इसकी धूम खूब दिख रही है। महिलाएं और लड़कियां खासकर अपने भाइयों के लिए राखियों की जमकर खरीददारी कर रहीं हैं। अब बात रक्षा बंधन की हो रही है तो भला महिलाएं और लड़कियां अपने मेकअप में पीछे कैसे रह सकती हैं।
ग्लोइंड त्वचा के लिए करें यह काम
जी हां, हर किसी की चाहत होती है ग्लोइंग त्वचा। अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग त्वचा तो Please मेकअप से पहले बस एक काम कर लें। हम आपको बताते हैं.. स्किन केयर के कुछ आसान तरीके। इससे आप राखी के त्योहार पर ज्यादा खूबसूरत दिखाई देंगी।

चेहरे की सफाई जरूर करें
दरअसल, मेकअप से पहले स्किन केयर बहुत मायने रखा है। आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार होनी चाहिए। तभी आपका मेकअप अच्छा दिखाई देगा। फेस अलग से ग्लो करेगा। आप इन ट्रिक्स को अपनाकर एक रात में ग्लो पा सकती हैं। स्किन केयर की शुरुआत अच्छे से सफाई से शुरू होती है।
फेस की स्क्रबिंग करिए
त्योहार के दिन चेहरा धोने के लिए एक माइल्ड फेस वॉश यूज करें। इससे आपकी स्किन साफ होगी। साथ ही उसकी नेचुरल नमी भी बनी रहेगी। सप्ताह में कम से कम एक बार स्क्रिन को स्क्रब जरूर करें। आप राखी वाले दिन भी चेहरे की एक जेंटल स्क्रब कर सकती हैं।
टोनर का यूज करें
इससे आपके फेस की स्किन को डेड कोशिकाओं से छुटकारा मिलेगा। चेहरे की सफाई के बाद एक माइल्ड टोनर यूज करें। इसके आपकी स्किन का पीएच बैलेंस हो सकेगा। साथ ही स्किन ताजा भी हो जाएगी।

मॉइस्चराइजर लगाएं
आपकी स्किन को रेगूलर ढंग से मॉइस्चराइज करें। इससे आपका मेकअप एकदम परफेक्ट लगेगा।

सीरम से होगी देखभाल
सीरम का उपयोग करने से आपकी त्वचा के अंदर की गहराइयों की देखभाल होगी। हमारी एडवाइस है कि त्योहार पर मेकअप से पहले आप सीरम जरूर लगाएं।
ये भी पढ़ें : Photos : ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala का 40 की उम्र में किलर लुक, फैंस बोले..
‘गंदी बात’ फेम Abha Paul ने शेयर की सबसे बोल्ड Photos, मचा हड़कंप