Friday, September 20सही समय पर सच्ची खबर...

Hema Malini : ‘हम ऐसे लोग नहीं हैं..’, धर्मेंद्र के बेटों, सनी-बॉबी के साथ रिश्तों पर बोलीं हेमा मालिनी

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क :  महान अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के लिए वर्ष 2023 मील का पत्थर साबित हुआ है। इस साल उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़कर रख दिए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि निजी जिंदगी में भी उनकी बहनों, एशा देओल और आहना संग उनके अच्छे रिश्ते खुलकर सामने आए।

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

हेमा मालिनी एक एंटरव्यू में खुलकर की बात

दरअसल, हेमा मालिनी की बेटी और सनी देओल की बहन एशा देओल ने ‘गदर-2’ की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी। स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस एशा अपने दोनों भाइयों सनी और बॉबी के साथ नजर आईं। इतना ही नहीं एशा ने मीडिया कैमरा के लिए भी भाइयों संग जमकर पोज दिए थे। फिर हेमा मालिनी ने भी सनी देओल की ‘गदर 2’ थिएटर में देखी। फिल्म की तारीफ भी की।

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

गदर-2 की स्क्रीनिंग में खुलकर सामने आया देओल परिवार का प्यार

अब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल का एक इंटरव्यू खूब देखा और सुना जा रहा है। इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। हेमा ने कहा है कि यह पहली बात नहीं है जब सनी, एशा और सनी साथ-साथ आए हों। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सुख-दुख में हमेशा साथ रहता है। हेमा ने बताया कि इससे पहले रक्षा बंधन पर भी दोनों हमारे घर आ चुके हैं।

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

हेमा ने कहा, यह पहली बार नहीं हुआ-हम पहले भी मिलते रहे

हेमा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं, लेकिन उनको ऐसा नहीं लगता कि इसमें कुछ भी पहली बार हुआ है। यह बहुत सामान्य है। सनी-बाबी पहले भी हमारे घर आते रहे हैं, लेकिन हमने कहीं छपवाया नहीं। हमारा परिवार ऐसा नहीं है कि फोटो खिंचवाकर तुरंत मीडिया में छपवाएं। हेमा ने कहा कि प्रेस को पता लग गया यह तो अच्छी बात है, वह भी खुश हैं और मैं भी बहुत खुश हूं।

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

सनी के बेटे करण देओल की शादी में न जाने को लेकर भी हेमा मालिनी ने बात की। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से वह शादी में नहीं जा पाई थीं। उन्होंने कहा कि गदर-2 फिल्म को इतनी बड़ी सफलता इसलिए मिली है, क्योंकि सनी को लोग बहुत चाहते हैं, प्यार करते हैं।

Hema Malini : 'We are not such people', Hema Malini spoke on Dharmendra's changing attitude with sons Sunny-Bobby

हेमा ने कहा कि मैंने भी उन्हें (सनी को) बोला कि तुम्हें यह करना पड़ेगा। उन्होंने जवाब में बोला भी कि मैं ये करूंगा। हेमा ने कहा कि उनके ‘गदर 2’ करने से मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। बताते चलें कि सनी देओल की गदर-2 ने इंडिया में 418 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Bollywood : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने Bold लुक में ढाया कहर

बला की खूबसूरत इस अभिनेत्री ने दो करोड़ की डील-दो पल में ठुकराई, लॉजिक सुनकर आप भी कहेंगे वाह..