Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : मैजिक की टक्कर से किसान की मौत-थ्रैसर में फंसकर युवती की गई जान

Banda accident news latest

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दो अलग-अलग हादसों में आज एक बुजुर्ग किसान और युवती की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। बुजुर्ग किसान को एक मैजिक ने चिल्ला थाना क्षेत्र में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना गिरवां थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों मामलों में मौके पर पहुंचकर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया है।

खेत जाते समय मैजिक ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार चिल्ला कस्बा निवासी 55 साल के राजाराम आज सुबह घर से पैदल खेत जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूली मैजिक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भतीजे आरके निषाद ने बताया कि मैजिक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

खेत पर पिता का हाथ बटा रही थी बेटी

उधर, एक अन्य घटना में गिरवां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रामस्वरूप खेत में गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करा रहे थे। साथ में उनकी बेटी रोशनी (24) भी काम कर रही थीं।

बांदा में पुलिस जीप से कुचलकर महिला की मौत, 3 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट, मंत्री रामकेश निषाद ने शोक जताया

बताते हैं कि तभी रोशनी का दुपट्टा साफ्ट में फंस गया। इससे युवती के गले में फंदा कस गया। जबतक थ्रेसर बंद कर हटाया गया, उनकी सांसें थम चुकी थीं। मृतका के भाई पप्पू का कहना है कि उनकी बहन तलाक के बाद से मायके में रह रही थीं। बताते हैं कि आज बेटी खेत पर अपने पिता का हाथ बटा रही थी।

ये भी पढ़ें : बांदा में पुलिस जीप से कुचलकर महिला की मौत, 3 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट, मंत्री रामकेश निषाद ने शोक जताया

ये भी पढ़ें : घोटाले से निकला जिम : क्या बांदा हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?