समरनीति न्यूज, बांदा : समाजवादी पार्टी ने शिवशंकर पटेल का टिकट बदल दिया है। सपा ने बांदा से शिवशंकर की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा पटेल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कृष्णा पटेल ने पूरी तैयारी के साथ गुरुवार को अपना नामांकन कराया है।
पति की जगह पत्नी लड़ेंगी चुनाव
बताते चलें कि शिव शंकर पटेल को लगभग 1 माह पहले सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। उधर, सपा प्रत्याशी ने हाई कमान के इस फैसले का स्वागत किया है। जीआईसी मैदान में आज बड़ी जनसभा की गई। इसमें इंडी गठबंधन के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : यूपी की दो हॉट सीटों पर भाजपा ने खोले पत्ते, कैसरगंज-रायबरेली से इन्हें टिकट..