Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

जिंदा है पूनम पांडे, खुद फैलाई थी अपनी मौत की झूठी खबर..

Poonam Pandey is alive

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : अभिनेत्री पूनम पांडे जिंदा हैं और कैंसर से उनके निधन की कथित खबर गलत निकली। यह ड्रामा खुद सी ग्रेड की इस अभिनेत्री ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया था।

Bold Queen actress Poonam Pandey passes away

अभिनेत्री पूनम ने पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपनी मौत की कथित खबर वायरल की। अब आज खुद उन्होंने अपना वीडियो वायरल करते हुए इस खबर को गलत बताया।

Poonam Pandey is alive

अपनी मौत का तमाशा करने वाली इस सी ग्रेड की अभिनेत्री को कैंसर भी नहीं है। अब अभिनेत्री की पोल अब खुली है तो लोग उन्हें न सिर्फ ट्रोल कर रहे हैं।

Poonam Pandey is alive

साथ ही बुरी तरह से झूठी खबर फैलाने के लिए लताड़ भी रहे हैं। इस भद्दे मजाक के लिए यूजर्स अभिनेत्री को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जिंदा है पूनम पांडे, मौत का किया था ड्रामा, यूजर लगा रहे लताड़