Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

क्या मारा गया दाऊद इब्राहिम..? पाकिस्तान के कराची में जहर देने की खबर..

Was Dawood Ibrahim killed? Samadhi Miandad placed under house arrest in Pakistan

समरनीति न्यूज, लखनऊ (डेस्क) : Dawood Ibrahim Poisoned भारत का दुश्मन नंबर-1 माफिया डाॅन दरिंदा दाऊद इब्राहिम क्या मारा गया..? यह सवाल आज सोशल मीडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक खूब उछल रहा है। मुंबई में 1993 के बम धमाकों के गुनाहगार दाऊद को पाकिस्तान में जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है।

पाकिस्तान के कराची में जहर देने की चर्चा

बताया जा रहा कि कराची के आगा खान हॉस्पिटल में बीते कुछ समय से अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम किडनी की बीमारी के इलाज को भर्ती था। बताते हैं कि वहीं उसे किसी अंजान व्यक्ति ने जहर दिया है। पाकिस्तान के कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन

कैसा-कैसा प्यार ! हमीरपुर में भाई को दिल दे बैठी बहन, काटी हाथ की नस तो दो परिवारों में मची खलबली..

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें हैं। चर्चा है कि शुक्रवार रात कराची के अस्पताल में दाऊद को जहर दिया गया है। इसके बाद दाउद के करीबी रिश्तेदारों और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को परिवार समेत नजरबंद कर दिया गया है। मियांदाद दाऊद का

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत

समधी है। हालांकि, दाऊद की मौत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर, पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है। ऐसे में दाऊद की मौत से इसका कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। बहरहाल, सभी इस सवाल का जबाव तलाश रहे हैं कि क्या दरिंदा दाऊद इब्राहिम मारा गया..?

ये भी पढ़ें : लखनऊ PGI में लगी आग, महिला मरीज व बच्चे की दर्दनाक मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश