Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत

Nafees Biryani dies of heart attack

समरनीति न्यूज, लखनऊ : माफिया अतीक अहमद और अशरफ के करीबी रहे उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह प्रयागराज में नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। बताते हैं कि उसे दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसने दम तोड़ दिया।

22 नवंबर को एनकाउंटर में हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड के बाद नफीस फरार हो गया था। उसपर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित हुआ। फिर 22 नवंबर को नवाबगंज के पास पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने पर पकड़ा गया था। 9 दिसंबर को उसे नैनी सेंट्रल जेल में

यूपी में बड़ी वारदात, बम-गोलियों से राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल व गनर की हत्या

बंद किया गया। बताते हैं कि उमेशपाल हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार इसी नफीस की थी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि जेल चिकित्सकों की सलाह पर उसे एसआरएन अस्पताल के हृदय रोग विभाग के आईसीयू में रखा गया। वहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Breaking-यूपी में एनकाउंटर : उमेश पाल हत्या कांड का वांटेड नफीस बिरयानी गोली लगने के बाद गिरफ्तार