Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Banda Bachpan School : यहां खिलखिलाते ‘बचपन’ में शिक्षा के साथ संस्कार भी..

Banda Bachpan School

सुभाष शुक्ला, न्यूज डेस्क : Banda Bachpan School : बचपन की खिलखिलाहट कभी भुलाई नहीं जा सकती। आज भी सभी के मन में अपने बचपन की यादें अस्मरणीय हैं। बचपन का घर, गलियां, यार-दोस्त और स्कूल और टीचर्स। सबसे जुड़ी धुंधली मीठी यादें जिंदगीभर हमारा पीछा करती हैं। यह ऐसे पल हैं जिन्हें कभी बिसराया नहीं जा सकता।

Banda Bachpan School : In blooming 'childhood' along with education, values ​​also come

प्ले ग्रुप में यह नंबर-1 स्कूल

आज दौर भले ही बदल गया हो, लेकिन बच्चों की प्ले ग्रुप स्कूलिंग (Play Group School) को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हर माता-पिता के मन में अपने लाडले को पहले दिन स्कूल भेजते समय तरह-तरह की चिंताएं रहती हैं।

Banda Bachpan School : In blooming 'childhood' along with education, values ​​also come

ये खूबियां बनाती दूसरों से अलग

बात बांदा की करें तो यहां आपको अपने लाडले की फर्स्ट स्कूलिंग और केयरिंग की चिंता की जरूरत नहीं है। जी हां, बांदा का ‘बचपन स्कूल’ (Bachpan School) उन सभी कसौटियों पर खरा उतर रहा है जो एक अच्छे स्कूल के मानक को पूरा करती हैं। स्थानीय मैनेमेंट की खूबियां इसे दूसरों से अलग बनाती हैं। इसे प्ले ग्रुप में नंबर-1 स्कूल कहना गलत नहीं होगा।

Banda Bachpan School : In blooming 'childhood' along with education, values ​​also come

Child Psychology की गहरी समझ

दरअसल, स्कूल की इंपोर्टेंस सिर्फ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और सजावट वाले रूम को लेकर नहीं समझी जा सकती। देखना यह होता है कि स्कूल का मैनेजमेंट कैसा है। टीचर्स खुद बच्चों के प्रति कितना केयरिंग हैं। साथ ही टीचर्स और मैनेजमेंट में चाइल्ड साइकोलाॅजी (Child Psychology) की कितनी समझ है।

Banda Bachpan School : In blooming 'childhood' along with education, values ​​also come

हर क्लास और हर बच्चे पर नजर

बात अगर बांदा बचपन स्कूल की करें तो यहां मैनेमेंट-टीचर्स की स्कूल में एंट्री के साथ ही एक-एक बच्चे पर नजर रहती है। हर क्लास में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे हैं, जो लगातार एक जगह से वाॅच होते हैं। महिला टीचर्स इतनी परिपक्व हैं कि वो जानती हैं कि बच्चों को कैसे संभालना है। इस स्कूल की खूबी यह भी है कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। बड़ों का आदर करना और उनके पैर छूने, जैसे सांस्कृति मूल्य भी सिखाए जाते हैं।

Banda Bachpan School : In blooming 'childhood' along with education, values ​​also come

कल्चरल एक्टिविटी-गेम्स पर जोर

दूसरी ओर बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटी और गेम्स क्लासेस भी लगातार कराई जाती हैं। सबकुछ इतने खुशनुमा और केयरिंग माहौल में होता है कि मस्ती-मस्ती में बच्चे कितना कुछ सीख जाते हैं, पता ही नहीं चलता। बच्चों को आउटिंग भी कराई जाती है। शहर के पार्कों के अलावा महानगरों का टूर भी कराया जाता है। शायद यही सब खूबियां हैं जिनके चलते यह स्कूल सफलता के नए आयाम छू रहा है।

‘अभी और बेहतर करने की है कोशिश..’

स्कूल की प्रबंधक प्रभा यादव का कहना है कि उनकी लगातार कोशिश रहती है कि बच्चों को मजेदार गेम्स खिलाकर सामाजिक-भावनात्मक रूप से शिक्षित किया जाए। घर से स्कूल आने पर बच्चे नए वातावरण में आते हैं, ऐसे में हमारी कोशिश होती है कि उनका हर तरह से ख्याल रखा जाए। हमारे प्रयास दिन प्रति दिन रंग ला रहे हैं। फिर भी हम और बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।  

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में स्कूली बच्चों के स्कूटी-बाइक चलाने पर रोक, पकड़ने पर 25 हजार जुर्माना-3 साल की सजा