Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

कौन है यह प्लस साइज माॅडल? जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा, पढ़िए पूरी खबर..

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

समरनीति न्यूज, डेस्क : दुनियाभर में इस समय एक प्लस साइड माडल के चर्चे चल रहे हैं। यह प्लस साइज खूबसूरत माॅडल हैं मिस यूनिवर्स 2023 दीपिका गेरेट। दरअसल, हाल ही में दीपिका गेरेट नाम की इस माॅडल ने सल्वाडोर में हुए मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट के प्रिलिमानरी राउंड में जेन को आडियंस ने खूब सराहा।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

नेपाल से है यह खास कनेक्शन..

उनको काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं आडियंस ने उनको जमकर सपोर्ट भी किया। जेन दीपिका गेरेट (Jane Dipika Garrett) मिस यूनिवर्स 2023 में अपने देश नेपाल को रिप्रेजेंट कर रही हैं। इससे पहले वह मिस नेपाल भी रह चुकी हैं।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

कंप्टीशन में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस साइज माॅडल

हैरान करने वाली बात यह है कि इस फेमस कंप्टिशन में हिस्सा लेने वाली जेन दीपिका पहली प्लस साइज माॅडल हैं। ऐसा करके जेन दीपिका ने बाडी साइज, बाडी पाॅजिटिविटी और अक्सेप्टबिलटी से जुड़ी कई धारणाओं को तोड़ दिया।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

आडियंस ने तालियों से किया दीपिका गेरेट का वेलकम

मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर आडियंस ने जोरदार तालियों से जेन दीपिका गेरेट का वेलकम किया। वहीं जेन दीपिका की अदाएं और आत्मविश्वास देखने वाला था। इस समय सोशल मीडिया पर जेन दीपिका पूरी तरह से छाई हुई हैं।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

सभी के दिलों में छा गईं दिपिका, स्विमसूट में उतरी रैंप पर

रैंप पर वह डिजाइनर रूबीन सिंगर का बनाया खूबसूरत स्विमसूट पहनकर उतरी थीं। जेन दीपिका ने अपनी बाॅडी को प्लांट किया। इसके बाद सभी के दिलों में छा गईं। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर जेन दीपिका हैं कौन?

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

माॅडलिंग के साथ-साथ बतौर नर्स काम करती हैं दीपिका

हम आपको बताते हैं कि जेन दीपिका गेरेट, नेपाल की रहने वाली एक माॅडल हैं। वह माॅडलिंग के साथ-साथ बतौर नर्स का जाॅब करती हैं। साथ ही बिजनेस डेवलपर भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेन दीपिका गेरेट अभी मात्र 22 साल की हैं।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

वह नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली हैं। उनका जन्म अमेरिका में हुआ और पहले वह वाशिंगटन में रहती थीं। मिस नेपाल का टाइटल पाने के लिए जेन दीपिका ने 20 माॅडल को पीछे छोड़ा था।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

उन्होंने चार्म और मेंटल हेल्थ को लेकर अपने फैसले से जजों का दिल जीत लिया था। जीत के बाद उन्होंने अपने वजन को लेकर बड़ी खास बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एक कर्वी औरत जो दूसरों के बहुत ब्यूटी स्टेंडर्ड में फिट नहीं होती।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

उसी रूप में मैं दूसरी कर्वी महिलाओं को रिप्रेजेंट कर रही हूं। जेन दीपिका ने कहा था कि खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता, बल्कि हर और खुद में खूबसूरत होती है। बस उसने देखने के लिए नजर होनी चाहिए।

Who is this plus size model Deepika Garrett? which is discussed all over world

जेन दीपिका की कई फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सभी को उम्मीद है कि मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट के टाप 10 में अपना मुकाम पाएंगी। आपको बता दें कि उनसे पहले टाप 10 में नेपाल की मणिता देवकोटा 2018 में अपनी जगह बना चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : इटली की इस हसीना के बैकपोज ने मलाइका अरोड़ा को किया फेल, हकीकत से चौंक जाएंगे आप 

ये भी पढ़ें : Actress ब्रूना अब्दुल्लाह Hot Photos को लेकर सुर्खियों में छाईं