Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : पहले दिन सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे सपा नेता, यूपी विधान मंडल का शीतकालीन सत्र

First day of winter session of UP Assembly, SP leaders arrived wearing black clothes

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी विधान मंडल का चार दिवसीय सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया। यह सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हुआ। इसमें सदस्यों के मोबाइल फोन और बैनर ले जाने पर रोक लगा दी गई है। इस नई नियमावली का विरोध करते हुए सपा नेता आज पहले दिन काले कपड़ों में सदन में पहुंचे। सपा नेताओं का कहना है कि अब विरोध का यही एक तरीका बचा है।

मुख्यमंत्री ने स्व. आशुतोष टंडन को दी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार यूपी विधानमंडल का चार दिवसीय शीतकालीनी सत्र आज मंगलवार से शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि श्री टंडन के निधन से वे सभी दुखी हैं।

554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं

उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सत्र शुरू होने से पहले लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सवालों से बचना चाहती है, इसलिए सिर्फ चार दिन का सत्र रखा है। मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए शीतकालीन सत्र की अवधि सिर्फ 4 दिन रखी गई है।

ये भी पढ़ें : UP : बुर्के में कैटवॉक पर भड़के उलमा, अभिनेत्री मंदाकिनी भी..