समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः ब्राजीलियन माॅडल और एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला अपनी फोटोज के लिए फिर चर्चा में हैं। उनकी हाॅट-सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तहलका मचा रही हैं।
हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उनको फोटोज सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे पहले भी ब्रूना की तस्वीरें देखते ही देखते हजारों-लाखों लोगों में वायरल हो जाती हैं।
उनकी फैंस फोलोइंग कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 506K यूजर्स फालोअर्स हैं। इनमें देश और विदेश दोनों की जगह उनके चाहने वाले हैं।
दरअसल, अभिनेता जान अब्राहम के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ब्रूना कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चा में रहीं थीं। उन्होंने बेबी प्लांट के फोटो भी शूट्स कराए थे जो बाद में जमकर वायरल हुए।
इसके बाद उनकी समंदर किनारे अपने बच्चे के साथ मस्ती करती हुईं फोटो खूब वायरल हुईं। दरअसल, ब्रूना अपने बायफ्रेंड ऐलन फ्रेजर के बच्चे की मां बनी हैं। इसके बाद उनकी खुशी देखते बन रही है।
बताते चलें कि ब्रूना ने बालीवुड की फिल्म आई हेट लव स्टोरी, जय हो, ग्रैंड मस्ती, मस्तीजादे, उड़नछू जैसी फिल्मों में अभियन किया है। बाॅलीवुड की फिल्मों में वे कुछ पापुलर गानों में भी दिखाई दी हैं। ये गाने काफी हिट रहे।
दरअसल, एक्ट्रेल ब्रूना का लुक्स उनको दूसरों से जुदा बनाता है। साथ ही हाॅट फोटोज अक्सर इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफार्म पर छाई रहती हैं। देखते ही देखते ही ब्रूना के लाखों फैंस बन चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Hot Actress शर्लिन चोपड़ा Boldness को लेकर फिर सुर्खियों में छाईं
ये भी पढ़ेंः कृष्णा श्राॅफ ने बॉयफ्रेंड संग फोटो की शेयर, तो भाई टाइगर श्रॉफ का यह कमेंट्स..