
Banda Bachpan School : यहां खिलखिलाते ‘बचपन’ में शिक्षा के साथ संस्कार भी..
सुभाष शुक्ला, न्यूज डेस्क : Banda Bachpan School : बचपन की खिलखिलाहट कभी भुलाई नहीं जा सकती। आज भी सभी के मन में अपने बचपन की यादें अस्मरणीय हैं। बचपन का घर, गलियां, यार-दोस्त और स्कूल और टीचर्स। सबसे जुड़ी धुंधली मीठी यादें जिंदगीभर हमारा पीछा करती हैं। यह ऐसे पल हैं जिन्हें कभी बिसराया नहीं जा सकता।
प्ले ग्रुप में यह नंबर-1 स्कूल
आज दौर भले ही बदल गया हो, लेकिन बच्चों की प्ले ग्रुप स्कूलिंग (Play Group School) को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हर माता-पिता के मन में अपने लाडले को पहले दिन स्कूल भेजते समय तरह-तरह की चिंताएं रहती हैं।
ये खूबियां बनाती दूसरों से अलग
बात बांदा की करें तो यहां आपको अपने लाडले की फर्स्ट स्कूलिंग और केयरिंग की चिंता की जरूरत नहीं है। जी हां, बांदा का 'बचपन स्कूल' (Bachpan School) उन सभी कसौटियों पर खरा उतर रहा है जो एक अच्छे स्कूल के मानक को पूरा ...