Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : आज से लगेगा टोलटैक्स, भूल जाइये फ्री के सफर का मजा..

Toll tax on Bundelkhand Expressway from today, recovery will start from 12 midnight, read full rates

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर फ्री के सफर का मजा अब भूल जाइये। आज यानी बुधवार रात 12 बजे से टोलटैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। एस्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। टोल वसूलने के लिए चुनी गई एजेंसी के कर्मचारी आधी रात से वसूली शुरू कर देंगे। इससे पहले अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और सीईओ यूपीडा आज इटावा में बने टोल प्लाजा का उद्घाटन करेंगे।

इन जिलों से होकर गुजरा है 296.07 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

बताते चलें कि यूपी के सात जिलों से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लंबाई 296.07 किलोमीटर है। सात जिलों में चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले शामिल हैं। इसके साथ ही यूपीडा ने टोल की दरों को भी निर्धारित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : दावों की हकीकत : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन के 5वें दिन ही धंसा, सपा ने सरकार को घेरा

अलग-अलग वाहनों से वसूली की दरें अलग होंगी। ये दरें 620 रुपए से लेकर 3895 रुपए तक होंगी। टोल वसूली के लिए इंद्रदीप कांस्ट्रक्शन कंपनी का चयन 1 साल के लिए हुआ है।

Bundelkhand Expressway : More than 50 percent work completed - Avneesh Awasthi

किस वाहन का कितना टोल टैक्स

वाहन – टोल दरें (रुपए) 

  • कार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन – 620 रुपए।
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, हल्के माल यान या मिनी बस – 990 रुपए।
  • बस या ट्रक – 1995 रुपए।
  • भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), ईएमई या एमएएवी – 3040 रुपए।
  • विशाल आकार यान (सात या अधिक धुरीय) – 3895 रुपए।

ये भी पढ़ें : Kanpur : दरिंदगी करने वाले SGST के 3 अफसरों पर हत्या का मुकदमा, पंजाब के चालक की हुई थी पिटाई से मौत