
क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’
समरनीति न्यूज, स्पोर्ट्स: Yash Dayal news गाजियाबाद की एक युवती ने यूपी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) पर यौन शोषण के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि क्रिकेटर यश दयाल शादी का झांसा देकर बीते पांच साल से उसका भावनात्मक व यौन शोषण कर रहा है।
युवती ने कहा, 'तुम्हें भगवान का डर नहीं, इसलिए कार्रवाई जरूरी'
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, इस युवती ने सभी ओर से निराश होने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। युवती का आरोप है कि बीते 5 साल से क्रिकेटर यश दयाल उसका यौन शोषण कर रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए 5 साल पहले हुई थी युवती की मुलाकात
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल के साथ उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए...