Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, मां-बेटे और दादी समेत 4 की मौत, कई घायल

 Tragic accident on Bundelkhand Expressway in Jalaun 4 including mother son killed

समरनीति न्यूज, जालौन : उरई में बीती रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें मां-बेटे और दादी समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्रा भी शामिल है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि उरई शहर कोतवाली में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते समय लोडर को पीछे से एक डंपर ने तेज टक्कर मार दी। इससे लोटर पलट गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए।

कोचिंग टीचर छात्र-छात्राओं और परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने

जानकारी के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने परिवार व छात्रों को साथ लेकर दतिया पिकनिक मनाने गए थे। वहां दतिया में माता पीतांबरा माता के दर्शन कर

कैसा-कैसा प्यार ! हमीरपुर में भाई को दिल दे बैठी बहन, काटी हाथ की नस तो दो परिवारों में मची खलबली..

सभी लोग लौट रहे थे। लोडर में गांव के पुरुष-महिलाएं सवार थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे बुंदेलखंड सर्विस लेन से उतरते समय पीछे से एक डंफर ने लोडर में टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया। उसमें सवार लालू उफ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, पत्नी प्रियंका (28), मां मुन्नी देवी (50) और छात्रा नैंसी (16) की मौत हो गई। वहीं आयुष,

UP : प्रभारी मंत्री के सामने अफसरों की नासमझी ने बिगाड़ी बात, खुली पोल..

आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि कई लोग घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर किया गया है। बाकी सभी का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। मौके पर एसपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा है। उधर, परिजनों को हादसे की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में बदमाशों ने रास्ते में युवक को रोककर बाइक-नगदी लूटी, तलाश में जुटी पुलिस