Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

काशी में पीएम नरेंद्र मोदी, बोले-तमिलनाडु से काशी आना मतलब, महादेव के एक घर से दूसरे घर..

PM Narendra Modi in Kashi, inaugurated Kashi-Tamil Sangamam 2.0 at Namo Ghat

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। गुलाब की पंखुड़ियों से उनका भव्य स्वागत हुआ। पूरा काशी मोदीमय नजर आया। पीएम मोदी ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से दूसरे घर आना।

PM Narendra Modi in Kashi, inaugurated Kashi-Tamil Sangamam 2.0 at Namo Ghat

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी आना। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और काशी के लोगों के बीच जो प्रेम है वह अद्वितीय है। उन्हें पूरा भरोसा है कि काशी के लोग आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे। आप यहां से काशी का स्वाद, संस्कृति और स्मृतियां भी ले जाएंगे।

PM Narendra Modi in Kashi, inaugurated Kashi-Tamil Sangamam 2.0 at Namo Ghat

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि काशी-तमिल संगमम का आयोजन पीएम मोदी के विजन का ही परिणाम है। कहा कि इससे दक्षिण भारत का उत्तर भारत से अद्भुत संगम होता दिखाई दे रहा है।

PM Narendra Modi in Kashi, inaugurated Kashi-Tamil Sangamam 2.0 at Namo Ghat

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह पार्टी पदाधिकारियों से मिल सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है। एसपीजी के जवानों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है। वहीं स्थानी सुरक्षा कर्मी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें : एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, बांदा की महिला जज के इच्छा मृत्यु वाले पत्र का CJI ने लिया संज्ञान