Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

लोकसभा 2024 : यूपी में दूसरे चरण में 1 बजे तक 35.73% मतदान, वोटरों में दिखा उत्साह

Lok Sabha 2024 : 35.73% voting till 1 pm in second phase
वैभव व मोनिका।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक यूपी की इन आठ सीटों पर लगभग 35.73% मतदान हो चुका है। वोटरों में उत्साह देखते बन रहा है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गर्मी में कुछ बूथों पर थोड़ा सन्नाटा नजर आया, लेकिन दोबारा भीड़ लगने लगी।

Lok Sabha 2024 : 35.73% voting till 1 pm in second phase
वोटर हरिओम, हितेश और देवाशीष।

बताते चलें कि यूपी की आठ सीटों में अमरोहा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर आज मतदान चल रहा है। वोटरों का उत्साह देखते बन रहा है।

मंडी धनौरा के वोटों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान

अमरोहा मुख्यालय और जिले के कस्बा मंडी धनौरा के वोटरों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। वहां प्राइमरी स्कूल नंबर-3, नंबर-2 में सुबह से ही वोटरों की लाइन लगी रही।

Lok Sabha 2024 : 35.73% voting till 1 pm in second phase
शशांक अग्रवाल।

कस्बे के बड़े व्यवसाई वैभव अग्रवाल अपनी पत्नी मोनिका अग्रवाल के साथ मतदान को पहुंचे। दंपती ने वोटिंग के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी क्लिक कराई। इसी तरह वोटर हरिओम शर्मा, हितेश कुमार, देवाशीष कौशिक, ललित कुमार और शशांक अग्रवाल ने भी मतदान किया।

Lok Sabha 2024 : 35.73% voting till 1 pm in second phase
ललित कुमार।

8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औसत मतदान – 35.73% (दोपहर 1 बजे तक)

लोकसभा चुनाव यूपी में दूसरा चरण 

  1. अमरोहा – 40.67%
  2. मेरठ – 38.33%
  3. बागपत – 34.17%
  4. गाजियाबाद – 33.99%
  5. गौतमबुद्धनगर – 36.05%
  6. बुलंदशहर – 35.35%
  7. अलीगढ़ – 35.55%
  8. मथुरा – 32.70%

ये भी पढ़ें : Birthday Special : बेहद बोल्ड हैं Actress प्रज्ञा जायसवाल, पहचान की नहीं मोहताज

Birthday Special : बेहद बोल्ड हैं Actress प्रज्ञा जायसवाल, पहचान की नहीं मोहताज