Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

LoksabhaPolls : यूपी की 8 सीटों पर मतदान पूरा-अमरोहा में सबसे ज्यादा 53% से ऊपर

LokSabha 2nd Phase Voting completed
अवतार सिंह और बख्शीश कौर।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। दूसरा चरण में आज मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा और अलीगढ़ में मतदान हुआ। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 7 बजे तक चली। सभी आठ सीटों पर 53 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।

मथुरा में सबसे कम हुआ मतदान

आज यूपी में कुल 53.17% मतदान हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान अमरोहा जिले में हुआ। वहीं सबसे कम मतदान मथुरा में 47.45% हुआ है। अमरोहा में शुरू से ही मतदाताओं में जोश देखने को मिला। धनौरा के वोटर अवतार सिंह और उनकी पत्नी बख्शीश कौर ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व के लिए मतदान जरूरी है।

लोकसभा 2024 : यूपी में दूसरे चरण में 1 बजे तक 35.73% मतदान, वोटरों में दिखा उत्साह

मतदान हम सभी का कर्तव्य है। बताया कि वे लोग लगातार अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं। बताते चलें कि मथुरा से फिल्म अभिनेत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी चुनाव लड़ रही हैं। वहीं मथुरा में भी मुकाबला काफी रौचक रहा है। मतदान के समय सभी सीटों पर शांति बनी रही। कहीं से किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है। वहीं सुरक्षाकर्मी भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

ये भी पढ़ें : UP : इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में मौत, उल्टा लटकर युवक कर रहा था स्टंटबाजी