Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, इन 8 सीटों पर 91 उम्मीदवारों में मुकाबला

Loksabha election 2024 Second phase of voting in UP tomorrow

आशा सिंह, लखनऊ : UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए यूपी में आज यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटे डाले जाएं। इन आठ सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ के साथ मथुरा में मतदान होगा। सभी मतदान वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। पुलिस के अलावा सुरक्षा बल के जवान भी सुरक्षा संभालेंगे। रिजर्व में भी फोर्स तैनात रहेगा।

कुल 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों की किस्मत का करेंगे फैसला

इन लोकसभा सीटों पर कुल 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 90 प्रत्याशियों में 10 महिला प्रत्याशी भी हैं। जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर और मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है। वहीं बुलंदशहर सीट पर सबसे कम सिर्फ 6 प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। जहां तक बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन आठ सीटों में से 7 पर भाजपा ने जीत दर्ज कराई थी। वहीं 1 सीट बसपा के हिस्से में आई थी।

#पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग

ये भी पढ़ें : #पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग