Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

#पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग

#First_Phase : Total voting in UP 57.54% in Loksabha Election 2024

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 का आज पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। आज आठ सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रानपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर सीटों पर वोट डाले गए। मतदाताओं ने कुल 80 प्रत्याशियों किस्मत का फैसला किया। यूपी की इन आठ लोकसभा सीटों पर कुल 57.54% मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें : कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें..

लोकसभा सीट – मतदान का प्रतिशत

बिजनौर – 54.68%
कैराना – 58.68%
मुरादाबाद – 57.65%
मुजफ्फरनगर – 54.91%
नगीना – 58.05%
पीलीभीत – 60.23%
रामपुर – 52.42%
सहारनपुर – 63.29%

ये भी पढ़ें : कल आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें..

ये भी पढ़ें : झांसी : बसपा ने मतदान से पहले प्रत्याशी को पार्टी से निकाला, जिलाध्यक्ष भी बदला