Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

भीषण गर्मी : यूपी में स्कूलों का बदला समय, पढ़िए नई टाइमिंग..

school news

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शासन ने स्कूलों का समय बदला है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों और मदरसों का समय बदला गया है। ताकि मासूमों को गर्मी से थोड़ी राहत मिले। जो स्कूल इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बताते चलें कि मौसम विभाग की ओर से लगातार भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के परिषदीय स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय अब सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से यूपी के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए गए हैं। दूसरी ओर मदरसों का भी समय बदल दिया गया है।

ये भी पढ़ें : CMYogi ने कहा, दलितों-पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाह रहे कांग्रेस व उसके सहयोगी