बांग्लादेश में तख्तापलट, भारत पहुंचीं शेख हसीना, NSA डोभाल ने किया स्वागत
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : पड़ोसी देश बांग्लादेश से बड़ी खबर है। बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। काफी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो चुके हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान भारत में गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतर चुका है।
गाजियाबाद के हिंडन एयबेस पर NSA डोबाल ने किया स्वागत
वह सेना के विशेष विमान से भारत पहुंची हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एयरबेस पर शेख हसीना को रिसिव किया। उनका स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई। उधर, बांग्लादेश में सत्ता का बागडोर अब सेना ने अपने हाथों में ले ली है। देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेख हसीना को भारत के एनएसए अज...