Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : अवैध खनन पर प्रहार, 16 पट्टाधारकों पर करोड़ों का जुर्माना

Banda : Attack on illegal mining, fine of crores on 16 lease holders

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में खदानों पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पट्टा धारक लगातार नियमों को दरकिनार कर अवैध खनन करा रहे हैं। इसका खुलासा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा कराई गई जांच में हुआ है। प्रशासन ने अवैध खनन पकड़ते हुए 16 पट्टाधारकों पर 3 करोड़ 7 लाख 32 हजार 638 रुपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही नोटिस जारी कर सभी से 7 दिन में जुर्माना जमा करने को कहा है।

अवैध खनन के लिए सबसे बदनाम कनवारा खदान पर 91 लाख जुर्माना

जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध गठित टीम ने निरीक्षण में 16 बालू खदानों में अवैध खनन पकड़ा है। इसके बाद पट्टा धारकों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इनमें कनवारा (खंड-5) पर 91 लाख 31 हजार 901, मरौली खदान (खंड-5) पर 23 लाख 84 हजार 125, बेंदाघाट (खंड-3) पर 17 लाख 66 हजार 272, बहादुरपुर स्योढ़ा पर 6 लाख 36 हजार, 793, दादौ खादर (खंड-7) पर 31 लाख 37 हजार 393, खैरई पर 46 हजार 447, बरियारी पर 21 लाख 62 हजार 985, बदौसा पर 1 लाख 64 हजार 870 का जुर्माना ठोका गया है।

दूसरी बदनाम खदान लहुरेहटा पर 76 लाख 60 हजार 775 रुपए का जुर्माना

इसी क्रम में लहुरेटा पर 76 लाख 60 हजार 775, महुटा पर 14 लाख 93 हजार 790, एमएस इंफ्रा डेवलपर्स साड़ी खादर पर 11 लाख 67 हजार 545, पथरी पर दो लाख 44 हजार 104 रुपए जुर्माना लगाया गया है। एसएस इंफाटेक साड़ी खादर 4 लाख 48 लाचा 954, श्रीराम इंटर प्राईजेज खप्टिहाकला पर 47 हजार 248, दीप्ती गुप्ता खप्टिहाकला 84 हजार 587 व यूफोरिया माइंड एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1 लाख 60 हजार 849 रुपए का जुर्माना हुआ है।

ये भी पढ़ें : बांदा : कनवारा में किसके राजनीतिक संरक्षण में बेलगाम अवैध खनन, खनिज अधिकारी बोले.. 

ये भी पढ़ें : UP : बांदा के लहुरेहटा में अंधाधुंध अवैध खनन, खनिज विभाग ‘खास’ मेहरबान !