Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: DM imposed fine of crores on 16 lease holders in Banda

बांदा : अवैध खनन पर प्रहार, 16 पट्टाधारकों पर करोड़ों का जुर्माना

बांदा : अवैध खनन पर प्रहार, 16 पट्टाधारकों पर करोड़ों का जुर्माना

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में खदानों पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पट्टा धारक लगातार नियमों को दरकिनार कर अवैध खनन करा रहे हैं। इसका खुलासा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा कराई गई जांच में हुआ है। प्रशासन ने अवैध खनन पकड़ते हुए 16 पट्टाधारकों पर 3 करोड़ 7 लाख 32 हजार 638 रुपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही नोटिस जारी कर सभी से 7 दिन में जुर्माना जमा करने को कहा है। अवैध खनन के लिए सबसे बदनाम कनवारा खदान पर 91 लाख जुर्माना जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध गठित टीम ने निरीक्षण में 16 बालू खदानों में अवैध खनन पकड़ा है। इसके बाद पट्टा धारकों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इनमें कनवारा (खंड-5) पर 91 लाख 31 हजार 901, मरौली खदान (खंड-5) पर 23 लाख 84 हजार 125, बेंदाघाट (खंड-3) पर 17 लाख 66 हजार 272, बहादुरपुर स्योढ़ा पर 6 लाख 36 हजार, 793, दादौ खादर (खंड-7) पर 31 ल...