Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा के लहुरेहटा में अंधाधुंध अवैध खनन, खनिज विभाग ‘खास’ मेहरबान !

Illegal mining in Lahureta of Banda, Mineral Department's favor to MP's company!
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा की लहुरेहटा खदान पर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। मध्यप्रदेश की कंपनी ने लहुरेहटा खदान पर खनन का ठेका लेकर लूट मचा दी है। नरैनी तहसील के लहुरेहटा में खनन पट्टा एमपी की एक कंपनी के नाम हुआ है। बताते हैं कि संचालक के गुर्गे खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से बालू खनन हो रहा है। निर्धारित सीमा से बाहर जाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

एमपी-यूपी दोनों ओर से अवैध खनन

सबसे बड़ी बात यह है कि नदी के दोनों तटों पर बालू निकाला जा रहा है। इधर, यूपी वाले तट से पट्टा है। यहां दिन-रात अवैध खनन जारी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश वाले नदी के दूसरे तट पर भी बालू निकाली जा रही है। अवैध खनन करते हुए

बांदा : कनवारा में किसके राजनीतिक संरक्षण में बेलगाम अवैध खनन, खनिज अधिकारी बोले..

लहुरेहटा में एनजीटी के सभी नियमों का ताक पर रख छोड़ा गया है। सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश और यूपी दोनों ओर से दिन-रात अवैध खनन जारी है। वहीं दूसरी ओर खनिज विभाग की बात करें तो अबतक इस खदान पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। न ही बांदा खनिज विभाग

अवैध खनन : बांदा में कनवारा और लहुरेहटा खदानों पर खुलेआम उड़ रहीं नियमों की धज्जियां

द्वारा छापेमारी की बात सुनने में आई है। चर्चा है कि लहुरेहटा खदान संचालक के गुर्गों के आगे बांदा के खनिज विभाग के कुछ बड़े अधिकारी प्रभावित होकर काम कर रहे हैं। हालांकि, खनिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि टास्क फोर्स बनाकर अवैध खनन के खिलाफ एक्शन लिया जाता है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : द्वार पर खड़ी बारात, दुल्हन ने वरवाला फेंक थामा प्रेमी का हाथ, फिर बड़ों ने दिखाई समझदारी..