Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: एमपी की कंपनी का यूपी में अवैध खनन

UP : बांदा के लहुरेहटा में अंधाधुंध अवैध खनन, खनिज विभाग ‘खास’ मेहरबान !

UP : बांदा के लहुरेहटा में अंधाधुंध अवैध खनन, खनिज विभाग ‘खास’ मेहरबान !

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा की लहुरेहटा खदान पर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। मध्यप्रदेश की कंपनी ने लहुरेहटा खदान पर खनन का ठेका लेकर लूट मचा दी है। नरैनी तहसील के लहुरेहटा में खनन पट्टा एमपी की एक कंपनी के नाम हुआ है। बताते हैं कि संचालक के गुर्गे खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर मशीनों से बालू खनन हो रहा है। निर्धारित सीमा से बाहर जाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। एमपी-यूपी दोनों ओर से अवैध खनन सबसे बड़ी बात यह है कि नदी के दोनों तटों पर बालू निकाला जा रहा है। इधर, यूपी वाले तट से पट्टा है। यहां दिन-रात अवैध खनन जारी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश वाले नदी के दूसरे तट पर भी बालू निकाली जा रही है। अवैध खनन करते हुए https://samarneetinews.com/banda-unbridled-illegal-mining-in-kanwara-mine-under-whose-political-patronage/ लहुरेहटा में एनजीटी के सभी नियमों का ...