Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा में भाजपा नेता के ट्रक चालक से अभद्रता पर दो दरोगा-2 सिपाही सस्पेंड

Two sub-inspectors and four constables suspended for misbehavior with BJP leader's truck driver in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में भाजपा नेता का ट्रक रोककर चेक करना पुलिस को भारी पड़ा। चालक से अभद्रता करने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने जसपुरा थाने के एसएसआई, दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। बताते हैं कि ट्रक एक क्षेत्रीय भाजपा नेता का बताया जा रहा है, जिसपर बालू लदा था।

ट्रक पर बालू ढो जा रहा था ट्रक चालक

जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक रोका। मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव का है। यह ट्रक क्षेत्र की 100/3 खप्टिहा खदान से बालू ढो रहा था। पुलिस ने उससे कागज दिखाने को कहा। फिर इसी को लेकर कहासुनी हुई। बताते हैं कि पुलिस ने चालक से अभद्रता की। चालक ने अपने मालिक भाजपा नेता को जानकारी दी।

जसपुरा के अमारा गांव के पास का मामला

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई तो प्रथम दृष्टया पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने एसएसआई प्रभुनाथ सिंह, एसआई राजबली, कांस्टेबल रवि व विक्रम को निलंबित कर दिया। वहीं जसपुरा थाने की कमान बांदा के पूर्व कोतवाल रहे इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत को सौंपी गई है। पूरे मामले की जांच सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी को सौंपते हुए 3 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है।

ये भी पढ़ें : यूपी में 15 IPS के तबादले : महाराजगंज-हाथरस के एसपी समेत 15 बदले, पढ़िए पूरी लिस्ट..