Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में 12वीं के छात्र की हादसे में मौत, ट्रेलर ने कुचला

road accident news in banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बोर्ड एग्जाम देकर लौट रहे 12वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। छात्र बाइक से लौट रहा था। रास्ते में एक ट्रेलर (बड़े ट्रक) ने उसे रौंद दिया। छात्र की मौके पर मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठा फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एग्जाम देकर लौट रहा था छात्र

जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बा के शिवाजी चौराहा निवासी गुलाम कादिर (18) पुत्र मुजीबुर्रहमान अपने फुफेरे भाई परवेज (18) के साथ बबेरू स्थित इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। उसका सेंटर बिसंडा इंटर कालेज गया था।

ये भी पढ़ें : Women’s Day : विरासत को बखूबी संभालतीं बांदा की ये अपराजिता..

शनिवार को दोनों बाइक से एग्जाम देकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बिसंडा नहर पटरी के पास सामने से गिटटी भरकर आ रहे ट्रेलर ट्रक ने उनके टक्कर मारते हुए रौंद दिया। मृतक के चचेरे भाई अब्दुल रसूल ने बताया कि गुलाम कादिर के पिता मुरवल में कपड़े की दुकान चलाते हैं। वह दो भाइयों में बड़ा था। दूसरा भाई घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है।

Women’s Day : विरासत को बखूबी संभालतीं बांदा की ये अपराजिता..