
Update : परिजनों ने शव सड़क पर रखकर मांगा मुआवजा, पुलिस पहुंची
समरनीति न्यूज, बांदा : एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के कायक्रम में जीआईसी मैदान में उनके संबोधन को सुनने गए युवक की गश खाकर गिरने से मौत हो गई थी। आज गुरुवार को उसी मामले में परिजनों ने शव को क्योटरा चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। मरने वाला युवक सब्जी विक्रेता 30 साल का विजय कुमार था, जो कि शहर के नोनिया मोहाल मोहल्ले में रहते थे। लोगों का कहना है कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे। घर से यह कहकर निकले थे कि वह किसी काम से जा रहे हैं। वहां से सीएम के कार्यक्रम को देखने जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत किया
बताते हैं कि वह सीएम योगी का भाषण सुनने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गश खाकर गिर पड़े थे। उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आज मृतक के परिवार के लोगों ने शव को क्योटरा चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन मामले की जांच औ...