Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक से कुचलकर जीजा-साली समेत तीन मरे

Three including two women died in an accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः मंगलवार शाम बांदा शहर से सटे मवई गांव में हाइवे पर बेकाबू ट्रक बाइक सवार तीन लोगों को कुचलता हुआ एक घर में जा घुसा। इससे बाइक सवार जीजा-साली समेत तीन की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बांदा-चिल्ला मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे बाद पुलिस लोगों को शांत करके जाम खुलवा सकी। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को गिरफ्तार करके जल्द ही जेल भेजा जाएगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Three including two women died in an accident in Banda

मवई में बेकाबू हुआ तेज रफ्तार ट्रक

बताया जाता है कि शाम करीब साढ़े 6 बजे एक ट्रक बालू लेकर चिल्ला की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार जा रहा यह ट्रक मवई गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और हाइवे की सड़क छोड़कर बस्ती के रास्ते पर दौड़ने लगा। वहां बाइक से जा रहे गांव के राजेंद्र विश्वकर्मा उर्फ भूरा (31) पुत्र रामकुमार विश्वकर्मा और उनकी साली रीना विश्वकर्मा (24) को कुचल दिया।

Three including two women died in an accident in Banda

बाइक से थे जीजा-साली, महिला पैदल

वहां से चारा लेकर गुजर रहीं गांव की सुशीला तिवारी (50) पत्नी राजा भईया तिवारी भी ट्रक के नीचे आ गईं। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। इसके बाद ट्रक एक घर में जा घुसा। घर के बाहर खडे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भीड़ ने चालक को पकड़कर पिटाई की। हालांकि, पुलिस ने उसे किसी तरह बचा लिया।

Three including two women died in an accident in Banda

गुस्साई भीड़ ने लगाए रखा 1 घंटे जाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांदा-चिल्ला हाइवे पर जाम लगा दिया। कई थानों की फोर्स भीड़ को समझाने का प्रयास करती रही। करीब 1 घंटे बाद पुलिस जाम खुलवा सकी।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल 

ये भी पढ़ेंः बांदा में दर्दनाक हादसाः डंपर से कुचलकर दो बहनों की मौत, जीजा की हालत गंभीर