Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर कई किमी लंबा जाम, सैंकड़ों वाहन फंसे

Several km long jam on Lucknow-Kanpur highway

समरनीति न्यूज, कानपुर/उन्नावः लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भूसा लदा ट्रक पलटने से लगभग 10 किमी लंबा जाम लगा है। करीब 3 घंटे से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। यह जाम आज मंगलवार सुबह भूसा लदे एक ट्रक के हाईवे पर गलत साइड जाकर पलटने से लगा है। मौके पर यातायात पुलिस वाहनों को किनारे कराकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रही। करीब दो घंटे बाद जाकर हालात सामान्य हुए।

Several km long jam on Lucknow-Kanpur highway

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

बताया जाता है कि जाम इतना भीषण था कि सड़क पर परेशान लोगों के पसीने छूट गए। वहीं कुछ वाहन चालकों द्वारा निकलने की जल्दी में गलत दिशा में वाहन लेकर जाने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। सुबह लगभग साढ़े 7 बजे यातायात पुलिस के जवान क्रेन लेकर पलटे हुए ट्रक को हटाने पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियां, ताबड़तोड़ 3 जगहों पर चेन लूट

घंटों बाद किसी तरह ट्रक को हटाकर सीधा करके किनारे किया गया। इसके बाद वाहनों को संभालने में भी मशक्कत करनी पड़ी। शहर के गदन खेड़ा चौराहे तथा दूसरे छोर पर अजगैन थाने के पास तक लगभग 10 किमी का जाम लगा रहा। स्थिति को संभालने के लिए तमाम वाहनों को शहर के रास्ते मोड़कर हरदोई ब्रिज से लखनऊ रोड पर पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में उग्र किसानों का पथराव, सीओ समेत चार सिपाही घायल-लाठीचार्ज