Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Update : परिजनों ने शव सड़क पर रखकर मांगा मुआवजा, पुलिस पहुंची

Family members put body on road in Banda, sought compensation by jamming

समरनीति न्यूज, बांदा : एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के कायक्रम में जीआईसी मैदान में उनके संबोधन को सुनने गए युवक की गश खाकर गिरने से मौत हो गई थी। आज गुरुवार को उसी मामले में परिजनों ने शव को क्योटरा चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। मरने वाला युवक सब्जी विक्रेता 30 साल का विजय कुमार था, जो कि शहर के नोनिया मोहाल मोहल्ले में रहते थे। लोगों का कहना है कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे। घर से यह कहकर निकले थे कि वह किसी काम से जा रहे हैं। वहां से सीएम के कार्यक्रम को देखने जाएंगे।

Family members put body on road in Banda, sought compensation by jamming

पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत किया

बताते हैं कि वह सीएम योगी का भाषण सुनने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गश खाकर गिर पड़े थे। उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आज मृतक के परिवार के लोगों ने शव को क्योटरा चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन मामले की जांच और मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए।

ये भी पढ़ें : बांदा में CM योगी की सभास्थल के पास अराजकता, जमकर चले जूता-लात, पुलिस बोली-अभी व्यस्त..