
मिताली राज ने ज़ाहिर की इच्छा, प्रियंका को देखना चाहती हैं खुद के किरदार में
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः इंडियन क्रिकेट की पिच पर धुआंधार पारी खेलने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज इन दिनों फिर से पूरे जोश में हैं, लेकिन इस बार किसी मैच को लेकर नहीं. बल्कि खुद पर बनने वाली बायोपिक को लेकर. सुनने में आया है कि पिछले दिनों खुद मिताली ने उस नाम का खुलासा किया, जिन्हें वह अपनी बायोपिक में अपने ही किरदार में देखना चाहती हैं. वो नाम है बॉलीवुड की देसी गर्ल, यानि कि प्रियंका चोपड़ा का.
तैयारी चल रही है ज़ोरों पर
गौरतलब है कि इस समय भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस फिल्म के लिए खुद मिताली भी रिसर्च और स्क्रिप्टिंग के स्तर पर फिल्ममेकर्स की मदद करने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब फिल्म की मेन लीड के बारे में अपनी इच्छा जताई है. उन्होंने खोला है वो नाम, जिस एक...