Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : 30 मिनट विचित्र जंगली जानवर से लड़ता रहा किसान, फिर ऐसे बची जान

Banda : Farmer kept fighting with strange wild animal for 30 minutes, then saved his life like this

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में केन नदी किनारे एक विचित्र भेड़िए जैसे जानवर ने किसान पर हमला कर दिया। हिम्मत से काम लेते हुए किसान करीब 30 मिनट तक इस जानवर से लड़ता रहा। वह भिड़ा रहा। आखिरकार शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जंगली जानवर को मार डाला। तब किसान की जान बची। जानवर के पंजे लगने से घायल युवा किसान को तिंदवारी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीण न पहुंचते तो जा सकती थी किसान की जान

घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां कस्बा के छनिहा डेरा से जुड़ी है। बताते हैं कि वहां रहने वाला किसान दयाराम (35) सोमवार को कचरा बस्ती में एक तेरहवीं में शामिल होने गए थे। वहां से रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में केन नदी के पास जंगली जानवर (करैच) ने दयाराम पर अचानक अटैक कर दिया। दयाराम मदद को शोर मचाते हुए जानवर से भिड़ गया। बताते हैं कि करीब 30 मिनट तक वह जानवर से भिड़ा रहा। तबतक ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर जानवर को मार डाला। एंबुलेंस से घायल को सीचसी में भर्ती कराया गया। कस्बे के शिव शंकर तिवारी और सुभाष चंद्र गुप्त का कहना है कि वनविभाग के अफसरों को घटना की सूचना दी गई है।

Lucknow : आनलाइन मुलाकात, फिर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 10 लाख

ये भी पढ़ें : Breaking Banda : बेकाबू बाइक की टक्कर से महिला की मौत, दो बेटियां गंभीर  

ये भी पढ़ें : Banda : पुलिया से टकराई कार, कानपुर के 5 लोग समेत कई घायल