Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की बड़ी खबर : महिला डिप्टी जेलर गिरफ्तार, जेल में अब्बास-निखत को मिलाने में मुख्य रोल..

8 suspended including Jailor-Deputy Jailor of Chitrakoot, now it's Jail Superintendent's turn

आशा सिंह, लखनऊ : चित्रकूट की जेल में विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत से जेल में चोरी-छिपे घंटों मुलाकात कराने के मामले में महिला डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इस मामले की जांच को गठित एसआईटी की जांच में खुलासे के बाद यह एक्शन लिया गया है।

Daughter-in-law Nikhat Bano arrested from Chitrakoot Jail sued against 7 including jail officer

किसी जेल अधिकारी की पहली गिरफ्तारी

मंगलवार को डिप्टी जेलर चंद्रकाल को गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : उमेश पाल हत्याकांड का एक बदमाश अरबाज मुठभेड़ में ढेर

एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रकला ने अब्बास और निखत को मिलवाने में मुख्य रोल निभाया था। बताते चलें कि इस मामले में अबतक किसी जेल अधिकारी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।

इससे पहले इतने लोग जा चुके हैं जेल

इससे पहले पुलिस ने निखत के साथ उसके चालक नियाज अंसारी, फिर सपा नेता फराज खान, जेल कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान को भी गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें : भाजपा और सपा में फोटो वार से गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश बोले-फोटो तो मेरी सीएम योगी के भी साथ

आज एसपी वृंदा शुक्ला ने इस मामले में गिरफ्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि डिप्टी जेलर चंद्रकला जेल में अब्बास से निखत को मिलवाने की मुख्य सूत्रधार रही थीं। वह जेल में अब्बास तक सामग्री पहुंची थी।

खास खबर : डाॅन बाप-बेटे की कहानी में जेल का कितना रोल, कहीं बांदा भी न बन जाए चित्रकूट..

ये भी पढ़ें : खास खबर : डाॅन बाप-बेटे की कहानी में जेल का कितना रोल, कहीं बांदा भी न बन जाए चित्रकूट..