Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद, योजनाओं की समीक्षा

Minister Jitin Prasad reached Banda, reviewed schemes

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज बांदा पहुंचे। यहां उनकी अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने सभी कार्यों को

समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने बदौसा-पौहार की सड़क मरम्मत काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही बुंदेलखंड विकास निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।

जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

साथ ही कालिंजर के हॉस्टल बेरीक का कार्य भी जल्द पूरा कराने को कहा। बैठक के बाद मंत्री ने भाजपा कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : दुष्कर्म-हत्या आरोपी भाजपा नेता नेपाल बार्डर से गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुल्डोजर

इस दौरान बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया। इस दौरान जिले के अधिकारियों के अलावा सांसद, विधायक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सीतापुर में दिनदहाड़े व्यापारी से साढ़े 9 लाख की लूट, आक्रोशित व्यापारियों का धरना