Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

भूकंप : लखनऊ-कानपुर-मेरठ-सीतापुर और बिजनौर समेत कई जिलों में तगड़े झटके, 6.2 तीव्रता

Earthquake : Earthquake in many places including Delhi NCR and Chandigarh-Punjab

समरनीति न्यूज, लखनऊ (डेस्क) : दिल्ली-एनसीआर, यूपी के मेरठ, लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। आज दोपहर करीब 2.51 बजे आए भूकंप के झटकों के बाद लोग डर के मारे अपने आफिसों और घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है।

नेपाल में जमीन के 5 किमी अंदर था भूकंप का केंद्र

इसका केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर जमीन के भीतर 5 किमी अंदर था। इसके साथ ही लखनऊ, पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, सीतापुर, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बागपत, फरीदाबादा, बुलंदशहर, श्रावस्ती में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें : देवरिया हत्याकांड : पढ़िए क्यों और कैसे हुईं एक-एक कर 6 हत्याएं, फोटोज..

बताते हैं कि इससे पहले इससे पहले दोपहर 2:25 बजे भी भूकंप के झटके आए। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल में था। हालांकि, इसकी तीव्रता 4.6 थी। इस दौरान किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

‘हम मंत्री हैं यहां के ! बांदा में बीमार नर्स को कुर्सी से न उठना पड़ा भारी, संबद्धता गई-अब नौकरी जाने वाली..